इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, देहरादून में ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के संबंध में रेड-प्लस के लिए एक प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है, जो रेड-प्लस पर विभिन्न हितधारकों, विशेष रूप से भारतीय वन सेवा परिवीक्षार्थियों, सेवारत भारतीय वन सेवा अधिकारियों, आईएएस/आईपीएस/आईएफएस अधिकारियों के संयुक्त प्रशिक्षण के प्रतिभागियों, उच्च न्यायपालिका के लिए पाठ्यक्रमों, भारतीय रेलवे यातायात सेवा तथा अन्य पाठ्यक्रमों को नवीनतम ज्ञान देने के लिए स्वयं को सुसज्जित करने में उपयोगी है। इस प्रकोष्ठ का अधिदेश निम्नलिखित से संबंधित मुद्दों पर विमर्श करना तथा मत-निर्धारण करना है:
REDD-plus प्रकोष्ठ के कार्य हेतु दो समितियां गठित की गई हैं
वैश्विकताप-वृद्धि तथा जलवायु परिवर्तन के संबंध में REDD-plus पर शीर्ष अकादमिक समिति में हित धारक, यथा- पर्या.व.ज.परि.मंत्रालय, भा.व.सर्वे., भा.वा.अनु.शि.परि., भा.सु.संवे.संस्थान तथा वन एवं जलवायु परिवर्तन क्षेत्र के अन्य विशेषज्ञ शामिल हैं। यह शीर्ष समिति प्रकोष्ठ के लिए परामर्शक की भूमिका निभाती है। इस शीर्ष अकादमिक समिति में निम्नलिखित शामिल हैं :
शीघ्र अपडेट किया जाएगा....
वैश्विकताप-वृद्धि तथा जलवायु परिवर्तन के संबंध में REDD-plus पर मुख्य अकादमिक समिति में देहरादून तथा पर्या.व.ज.परि. मंत्रालय, नई दिल्ली में स्थित वानिकी संस्थानों के विशेषज्ञ शामिल होते हैं। इस मुख्य अकादमिक समिति का संघटन निम्न प्रकार है :
शीघ्र अपडेट किया जाएगा....