भारत सरकार द्वारा प्रधान मंत्री कार्यालय के निर्देशानुसार वर्ष 2009 में आईएएस, आईपीएस और आईएफएस के लिए संयुक्त प्रशिक्षण पाठ्यक्रम इस उद्देश्य से शुरू किए गए थे कि तीनों अखिल भारतीय सेवाओं के सेवारत अधिकारियों को एक साथ लाकर सामान्य प्रशासन, कानून और व्यवस्था, पारिस्थितिक सुरक्षा आदि से संबंधित व्यापक मुद्दों से उन्हें परिचित कराया जा सके। इस पाठ्यक्रमों को आरंभ किए जाने का उद्देश्य् तीनों सेवाओं की कार्यप्रणाली में परस्परर संगतता तथा सामंजस्य में सुधार लाना था। तब से आईजीएनएफए, एलबीएसएनए तथा एसवीपीएनपीए प्रत्येंक वर्ष इस तरह के पाठ्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। आईजीएनएफए देश के विभिन्नर जिला स्त्रीय अधिकारियों, यथा-जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षकों तथा प्रभागीय वन अधिकारियों के लिए इन संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करता है।