अकादमी देहरादून नगर से 5 किमी. पश्चिम में न्यू फॉरेस्ट परिसर में स्थित है। विश्व प्रसिद्ध वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) भी इसी परिसर में स्थित है। 1100 एकड़ में फैले इस परिसर के उत्तर में टौंस नदी और दक्षिण में चकराता रोड है। परिसर का एक बड़ा भाग प्राकृतिक वन और घने प्रायोगिक वृक्षारोपण से आच्छादित है। समुद्र तल से 670 मीटर की ऊँचाई पर स्थित इस परिसर में प्रतिवर्ष 200 सेमी से अधिक वर्षा होती है। देहरादून शहर से चकराता रोड होते हुए यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।

अकादमी के छात्रावास, अतिथि गृह, सभागार तथा मैदान भी इसी परिसर में स्थित हैं जबकि अकादमी का आवासीय परिसर न्यू फॉरेस्टा परिसर के सामने चकराता रोड पर स्थित है।


