तीनों अखिल भारतीय सेवाओं अर्थात भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा तथा भारतीय वन सेवा के लिए माननीय प्रधान मंत्री द्वारा अनुमोदित सिविल सेवा सुधारों के एक भाग के रूप में, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEF&CC), भारत सरकार द्वारा भारतीय वन सेवा अधिकारियों के लिए मिड कैरियर ट्रेनिंग कार्यक्रमों के आयोजन की जिम्मेंदारी आईजीएनएफए को सौंपी गई है। आईजीएनएफए द्वारा भारतीय वन सेवा अधिकारियों के लिए एमसीटी कार्यक्रमों की शुरुआत दिसंबर 2009 में की गई थी। यह कार्यक्रम सेवा के तीन चरणों -I, II और III के लिए आयोजित किए जाते हैं जो क्रमश: 7 से 9, 14 से 16 और 26 से 28 वर्ष की वरिष्ठाता वाले अधिकारियों के लिए हैं।
एमसीटीएक महत्वाकांक्षी प्रशिक्षण कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य कुछ सर्वश्रेष्ठ देशी एवं विदेशी प्रशिक्षण संस्थानों को शामिल करते हुए अधिकारियों को सर्वोत्तम प्रशिक्षण अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले अधिकारियों को अपने संबंधित क्षेत्रों के सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों को सुनने का अवसर प्राप्तक होता है और वे देश एवं विदेश में प्राकृतिक संसाधनों के सर्वोत्तम प्रबंधन अभ्यासों से भी परिचित होते हैं। आईआईएम, आईसीएफआरई, डब्ल्यूआईआई और एफएसआई जैसी संस्थाओं को शामिल करने से प्रतिभागियों में आधुनिक सोच विकसित करने तथा उनमें वानिकी क्षेत्र को लेकर आधुनिक प्रबंधन दृष्टिकोण विकसित करने में सहायता प्राप्त हुई है। एमसीटी कार्यक्रम के तहत आईजीएनएफए और आईआईएम जैसे अन्य संस्थानों में देशज प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ-साथ, फेज-II के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अंतर्गत ये अधिकारी विदेश में आयोजित होने वाले एक मॉड्यूल में भी भाग लेते हैं।
आईजीएनएफए द्वारा तीनों चरणों के विभिन्न एमसीटी पाठ्यक्रमों के लिए नामांकन की प्रक्रिया कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, तथा पर्या.व.ज.परि. मंत्रालय द्वारा अनुमोदित नियमों का पालन करते हुए पूर्ण की जाती है। प्रत्येक पाठ्यक्रम में लगभग 60 अधिकारी नामित किए जाते हैं और एक वर्ष में तीनों चरणों के कुल 5 से 6 पाठ्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
मिड कैरियर ट्रेनिंग कार्यक्रम अनिवार्य प्रकृति के हैं। भारतीय वन सेवा (वेतन) नियमावली को अधिसूचना सं. 20011/1/2006-AIS-II दिनांक 21.02.2008 तथा अधिसूचना सं. 20011/1/2006-AIS-II दिनांक 21.02.2008 के माध्यम से संशोधित भारतीय वन सेवा (वेतन) नियमावली 2016 के अंतर्गत जूनियर प्रशासनिक ग्रेड, IInd सुपर टाइम स्केल तथा संबंधित अधिकारियों को आगे की वेतनवृद्धियां प्राप्ति करने के लिए इन एमसीटी कार्यक्रमों में प्रशिक्षण प्राप्ते करना अनिवार्य है।