2006 तथा 2007 बैच (14 – 16 वर्ष की वरिष्ठता) वाले भा.व.से. अधिकारियों, 2003, 2004 एवं 2005 बैच के भा.व.से. अधिकारी जो पूर्व में पाठ्यक्रम में भाग लेने से चूक गए तथा रा.व.से. से भा.व.से. में पदोन्नत होने के उपरांत हाल ही में पीएसयूसी पाठ्यक्रम पूर्ण कर चुके अधिकारियों के लिए मिड कैरियर ट्रेनिंग (एमसीटी) फेज – IV (14 वे) पाठ्यक्रम का आयोजन 14 अगस्त से 01 सितम्बर 2023 तक किया जाना है ।
संबंधित अधिकारियों से अनुरोध है कि वे अपने संबंधित राज्य सरकारों को भेजे गए पत्र को निम्नलिखित लिंक में देख लें और तदनुसार आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर लें । उनसे यह भी अनुरोध है कि वे अपना ऑनलाइन पंजीकरण 31.07.2023 तक पूर्ण कर लें।
पाठ्यक्रम समन्वयक | श्री अमित कुमार, सह प्राध्यापक, इं.गां.रा.व.अ. |
फोन नं0 | 0135 – 2754394 |
मोबाइल नं0 | +91 - 7739244820 |
ईमेल | ignfamctphase4@gmail.com |
फोन नं0 | 0135 - 2757738 |
ईमेल | ignfamctphase4@gmail.com |