2007 तथा 2008 बैच (14 – 16 वर्ष की वरिष्ठेता) वाले भा.व.से. अधिकारियों, 2003, 2004, 2005 एवं 2006 बैच के भा.व.से. अधिकारी जो पूर्व में पाठ्यक्रम में भाग लेने से चूक गए तथा रा.व.से. से भा.व.से. में पदोन्न त होने के उपरांत हाल ही में व्यावसायिक कौशल उन्नयन पाठ्यक्रम (पीएसयूसी) पूर्ण कर चुके अधिकारियों के लिए मिड कैरियर ट्रेनिंग (एमसीटी) फेज – IV (15वे) पाठ्यक्रम का आयोजन 22 जनवरी से 09 फरवरी 2024 तक किया जाना है ।
संबंधित अधिकारियों से अनुरोध है कि वे अपने संबंधित राज्य सरकारों को भेजे गए पत्र को निम्नलिखित लिंक में देख लें और तदनुसार आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर लें । उनसे यह भी अनुरोध है कि वे अपना ऑनलाइन पंजीकरण 30.12.2023 तक पूर्ण कर लें।
| पाठ्यक्रम समन्वयक | श्री अमित कुमार, सह प्राध्यापक, इं.गां.रा.व.अ. |
| फोन नं0 | +91-0135-2754394 |
| मोबाइल नं0 | +91-7739244820 |
| ईमेल | ignfamctphase4 [at] gmail [dot] com |
| फोन नं0 | +91-0135-2757738 |
| ईमेल | ignfamctphase4 [at] gmail [dot] com |
पेज अद्यतन तिथि: 08-09-2025 01:00 PM