7 – 9 वर्ष की वरिष्ठाता वाले (2011 तथा 2012, 2010 बैच के अधिकारी जो पूर्व में पाठ्यक्रम में भाग लेने से चूक गए थे एवं 2007 व 2008 बैच के रा.व.से. से भा.व.से. में पदोन्नोत होने के उपरांत पीएसयूसी पाठ्यक्रम पूर्ण कर चुके) भा.व.से. अधिकारियों के लिए मिड कैरियर ट्रेनिंग (एमसीटी) फेज – III (9वां) पाठ्यक्रम(ऑफलाइन) का आयोजन 08 नवम्बर से 04 दिसम्बर, 2021 तक किया जाना है ।
संबंधित अधिकारियों से अनुरोध है कि वे अपने संबंधित राज्य सरकारों को भेजे गए पत्र को निम्नलिखित लिंक में देख लें और तदनुसार आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर लें । उनसे यह भी अनुरोध है कि वे अपना ऑनलाइन पंजीकरण 22.10.2021 (शाम 05.00 बजे) तक पूर्ण कर लें।
सबंधित अधिकारियों से यह भी अनुरोध है कि वे वानिकी, पर्यावरण, वन्यजीव आदि के छेत्र में श्रेष्ठ पद्धतियों पर नवोन्मेषी विचारों अथवा अपनी रुचियों से जुड़े प्रेजेंटेशन आदि पीपीटी फोरम में अथवा इन से संबंधित विमाश बिन्दुओं को पहले ही प्रेषित कर दें ताकि उन्हें वानिकी मॉड्यूल के दौरान अनुभव साझाकरण सत्रह में शामिल किया जा सके।
फोन नं0 | 0135-2757738 |
ईमेल | ignfamctphase3@gmail.com |