भारतीय वन सेवा (भा.व.से.) अधिकारियों के लिए “International Conventions on Forestry, Climate Change and Environment” विषय पर एक सप्ताोह का अनिवार्य प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का आयोजन 20 से 24 जनवरी 2025 तक इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (इं.गां.रा.व.अ.) में किया जाएगा।

संबंधित अधिकारियों से अनुरोध है कि वे अपने राज्य सरकारों को भेजे गए पत्र को निम्नलिखित लिंक में देखें और तदनुसार आवश्यक कार्रवाई करें। उनसे यह भी अनुरोध है कि वे अपना ऑनलाइन पंजीकरण पूर्ण कर लें।पोर्टल 30 दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 के बीच खुला रहेगा।

पाठ्यक्रम समन्वयक का विवरण:
श्री गजेंद्र प्रकाश नरवणे, अपर प्राध्यापक,इं.गां.रा.व.अ.
फोन नं0 0135 – 2757740
मोबाइल नं0 7083790204
ईमेल ignfaistcell@gmail.com
आईएसटी डेस्क
फोन नं0 0135 – 2757738
ईमेल ist-cell@ignfa.gov.in